Saturday, September 28, 2019

एक्सीलेंस स्कूल खिचरीपुर दिल्ली


अमेरिका से आये शिक्षकों के दल ने दिल्ली के उप मुख्य मंत्री श्री सिसोदिया जी के साथ विद्याल की विविध गतिविधियों को देखा, परखा और सराहा....





Saturday, February 23, 2013

रा०उ०मा०बाल वि० न्यू अशोकनगर, दिल्ली-96

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में वेब पत्रिका का लोकार्पण

राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय, न्यू अशोकनगर दिल्ली-96 का वार्षिक उत्सव दिनांक 18-02-2013 को मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुनील वैद्य, विधायक त्रिलोकपुरी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। विशिष्ट अतिथि थे- श्री अरविन्द कुमार, आनन्द कुमार। संचालन श्री वी० के० शर्मा ने किया। आभार प्रकट किया श्री कालीचरन तथा श्री सुनील कुमार ने। छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय पत्रिका "उड़ान" के सम्पादक श्री शबाब हैदर ने पत्रिका का लोकार्पण कराया। इस अवसर पर सबसे खास आकर्षण रहा "उड़ान" पत्रिका का वेब संस्करण। विद्यालय के प्राचार्य डा० जे०सी० यादव ने छात्रों के सहयोग से पत्रिका के वेब संस्करण को स्वयं निर्मित किया है। मुख्य अतिथि श्री सुनील वैद्य ने लोकार्पण करते हुए बताया कि यह न्यू अशोक नगर ऐसा पहला राजकीय विद्यालय है जिसने अपनी पत्रिका प्रिट के साथ-साथ वेब पर भी तैयार कर एक ऐसा कार्य किया है जिसे दुनियाभर के पाठक इंटरनेट पर कहीं भी पढ़ सकते हैं। वेब पत्रिका के लोकार्पण में श्री सोम कुमार गुप्ता तथा देवेन्द्र कुमार का सहयोग रहा।



































सर्वोदय सहशिक्षा उ०मा० विद्यालय चाणक्यपुरी, किचनर रोड, मालचा मार्ग, नई दिल्ली-110021

सर्वोदय सहशिक्षा उ०मा० विद्यालय चाणक्यपुरी, किचनर रोड, मालचा मार्ग, नई दिल्ली-110021

Wednesday, February 20, 2013

राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय त्रिलोकपुरी ब्लाक 27


राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय त्रिलोकपुरी ब्लाक 27, दिल्ली का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि त्रिलोकपुरी विधान सभा के विधायक श्री सुनील वैद्य ने दीप प्रज्ज्वलित किया। समारोह में जोन २ के उप शिक्षा अधिकारी डा० एस.के.गुप्ता, राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय न्यू अशोक नगर के प्रधानाचार्य डा० जे. सी. यादव, राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय ब्लाक 20 के प्रधानाचार्य श्री महाराज सिंह मीना उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवमूर्ति तिवारी ने अतिथिवृंद का स्वागत किया।